Mission Shat Pratishat: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने 'मिशन शत प्रतिशत' योजना को किया लॉन्च, स्कूलों में 100 प्रतिशत नतीजे हासिल करने का लक्ष
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

Mission Shat Pratishat: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शनिवार को 'मिशन शत प्रतिशत' योजना को लॉन्च किया. यह योजना 2020-21 में राज्य के स्कूलों को सशक्त कर वार्षिक परीक्षाओं में 100 प्रतिशत नतीजे प्राप्त करने के लिए लॉन्च किया गया है. मुख्यमंत्री ने 8,393 प्री-प्राइमेरी स्कूल शिक्षकों की वैकेंसी निकालने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन सीटों को शिक्षा विभाग की ओर से जल्द भरा जाएगा.

उन्होने साथ ही राज्य में 1467 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया और 372 सरकारी प्राइमेरी स्कूलों में 2,652 टेबलेटों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 14,064 संविदा शिक्षकों को नियमित किया जा रहा है. साथ ही शिक्षकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया.

शनिवार को पंजाबी सप्ताह के समापन पर, मुख्यमंत्री ने मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा से पंजाबी भाषा को प्रमोट करने के लिए विस्तृत योजना बनाने और पटियाला सेंट्रल लाइब्रेरी के पुनरुद्धार करवाने के लिए कहा.