पंजाब: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान, अन्य राज्यों से आने वालों को 21 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारंटाइन
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

कोरोना वायरस के कारण भारत का लगभग हर राज्य प्रभावित है. कहीं संक्रमित मरीजों की संख्या कम और कहीं ज्यादा पर ज्यादा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकारें रात-दिन मेहनत कर रही हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 21-दिन के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन किया जाएगा. दरअसल लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग इस ताक में हैं कैसे खत्म होने के बाद अपने राज्य और परिवार के बीच पहुंचे. पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 313 हो गई है. राज्य की सरकार इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा वायरस के संक्रमण और कंट्रोल किया जा सके.

हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब से लौटे कम से कम 12 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. राज्य सरकार ने अब उन सभी लोगों को एक अल्टीमेटम जारी किया है, जो तख्त श्री हजूर साहिब में फंसे रहने के बाद खुद से अपने राज्य वापस आ गए हैं और उन्हें निकटतम पुलिस स्टेशन में अपने ठिकाने की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है या ऐसा नहीं करने पर आपराधिक मुकदमे का सामना करने की चेतावनी दी है.

ANI ट्वीट:- 

बता दें कि मौजूदा समय में भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 29,435 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए है, जिसमें से 21,632 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं. 6868 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है.