पंजाब: लुधियाना के मयूर विहार इलाके में एक बुजुर्ग ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित रूप से हत्या कर दी और घटना स्थल से भाग गया. राकेश अग्रवाल, सीपी कहते हैं, "अभियुक्त ने कार्रवाई के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए एक नोट छोड़ा है. वह फरार है. उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. कुल्हाड़ी और चाकू का इस्तेमाल कर परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद 60 वर्षीय आरोपी राजीव सुंडा के रूप में पहचाना गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने अलार्म बजाया और पुलिस को सूचित किया. सहायक पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह ने कहा कि राजीव ने अपनी पत्नी सुनीता (55 वर्ष), बेटे आशीष (35), बहू गरिमा (30) और पोते (13) को सुबह 6:30 बजे मार डाला. यह भी पढ़ें: पंजाब: संपत्ति विवाद को लेकर हेड कांस्टेबल ने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की
एसीपी ने कहा कि "शोर सुनकर पड़ोसियों ने अलार्म बजाया और पुलिस को बुलाया. आरोपी अपनी कार में फरार हो गया. इस कार से उसने हैम्ब्रान रोड पर एक अन्य वाहन में टक्कर मारी, जिससे कार में आग लग गई". लेकिन आरोपी वहां से भी भागने में सफल हो गया. यह भी पढ़ें: चेन्नई में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्याः पुलिस
देखें ट्वीट:
Punjab: An elderly man allegedly murdered four of his family members in Mayur Vihar area of Ludhiana & fled the spot.
Rakesh Aggarwal, CP says, "Accused has left a note disclosing the reason behind action. He is absconding. Efforts are on to nab him. Probe underway” pic.twitter.com/IlxwNUaNwO
— ANI (@ANI) November 24, 2020
पंजाब के लुधियाना के जिला मुख्यालय में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार में मंगलवार सुबह यह घटना घटी. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद कारण है. पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुटी हुई है आगे की जांच जारी है.