पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) शहर में 18 वर्षीय 11वीं के एक छात्र का शव उसके घर में फांसी पर लटका पाया गया. घटना की खबर सामने आते ही पूरे कस्बे में सन्नाटा फैल गया. छात्र ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में छात्र ने अपने स्कूल के शिक्षकों और स्कूल के अधिकारियों द्वारा शारीरिक और मानसिक तौर पर टार्चर किए जानें की बात बताई. छात्र ने इस वीडियो में बताया कि उसे उसके शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. बेरहमी द्वारा पिटे जानें और प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी जान दे रहा है.
मृतक छात्र का नाम धनंजय तिवारी (Dhananjay Tiwari) बताया जा रहा है. 18 वर्षीय धनंजय 11वीं का छात्र था और वह अपने परिवार के साथ गुरमेल नगर में रहता है. शुक्रवार की तड़के सुबह जब धनंजय की मां छत पर गईं तो देखा कि धनंजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के उपरांत परिवार वालों ने यूज़ आनन-फानन में हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया.
Punjab: An 18-year-old student was found hanging at his house in Ludhiana yesterday. He allegedly committed suicide over harassment by teachers and school authorities. Police say,"An FIR has been registered. Further action will be taken after postmortem reports". pic.twitter.com/lozrD0YuNk
— ANI (@ANI) November 30, 2019
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: धुले में ब्रिज से नीचे गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत- 20 घायल
धनंजय द्वारा बनाए गए वीडियो से पता चलता है कि स्कूल के शिक्षकों और अधिकारियों ने किशोर बालक को मेंटली व फिजिकली रूप से काफी टॉर्चर किया है. धनंजय ने वीडियो में कहा, 'लव यू मम्मी… लव यू मम्मी-पापा… मुझे टीचर, प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने मेंटली व फिजिकली टॉर्चर किया… इसलिए मैं जा रहा हूं, गुड बाय.' पुलिस ने विद्यार्थी को प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों और अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खबर के अनुसार आरोपी सभी व्यक्ति फरार हैं.