Jalandhar: पंजाब के जालंधर में 15 साल की लड़की की बहादुरी की तारीफ, मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ा- देखें वीडियो
बाइक सवार से लडती कुसुम (Photo Credits: Twiter/Screengrab)

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से एक वीडियो सामने आया है. यहां एक 15 साल की कुसुम (Kusum) नाम की लड़की अकेले सड़क पर जा रही थी. अचानक पीछे से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आए. पीछे बैठा बाइक सवार लड़की का मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में लड़की बहादुरी दिखाते हुए युवक पर टूट पड़ी. इस बीच बाइक सवार वहां से भागने की कोशिश में लड़की की कलाई पर तेज धारदार हथियार से हमला भी किया. लेकिन उसने हाथ से घायल होने के बाद भी युवक को नही छोड़ी. इस बीच लोगों ने लड़की के चिल्लाने की अवाज सुनकर युवक को धर दबोचा.

घटना 30 अगस्त की है. बाइक सवार जब लड़की का मोबाइल छिनकर भागने की कोशिश कर रहा था. वहा पर लगे सीसीटीवी में में वह कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सड़क पर अकेले जा रही है. अचानक से बाइक सवार उसके पीछे से आते हैं और उसका मोबाइल छिनकर भागने की कोशिश करता हैं. लेकिन बहादुर लड़की के हौसले के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल घायल लड़की का जालंधर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: 15 साल के भाई ने 14 फुट के मगरमच्छ से की लड़ाई, बहन को ले आया मौत के मुंह से

देखें वीडियो:

इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि एक आरोपी गिरफ्तार हैं. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश है. जिसके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि दूसरा आरोपी जो बाइक चला रहा था वह अभी भी पुलिस के गिरफ्तार से बाहर है.