Pune Traffic Advisory For PM Modi Visit: पीएम मोदी कल पुणे दौरे पर, ट्रैफिक को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, चेक डिटेल्स

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 नवंबर को पुणे दौरे पर हैं. महायुति की जीत को लेकर सर पारशुरामभाऊ कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करेंगे.

PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

Pune Traffic Advisory For PM Modi Visit:  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 नवंबर को पुणे दौरे पर  हैं. महायुति की जीत को लेकर सर  पारशुरामभाऊ कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करेंगे. जिस रैली में कहा जा रहा है कि बड़ी भीड़ जमा होने वाली है. पुणे में पीएम मोदी का दौरा और रैली में आने वाली भड़ी को देखते  ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिस एडवाइजरी के तहत पुणे की कुछ  प्रमुख सड़कों को बंद  करने के साथ ही कुछ मार्गों को डायवर्ट भी किया गया.

वहीं पुणे ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का उपयोग करें. यह भी पढ़े: Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल के लिए मंगलवार को दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

 भारी वाहनों पर प्रतिबंध:

भारी वाहनों पर प्रतिबंध: पीएम मोदी के आगमन को लेकर और रैली को लेकर शरह की  13 प्रमुख सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

केलकर रोड पर वनवे  यातायात:  रैली को देखते हहुए पुणे ट्रैफिक पुलिस ने केलकर रोड पर केवल वनवे यातायात केलकर रोड पर तिलक चौक से भिदे ब्रिज जंक्शन तक जानें की  अनुमति होगी.  वाहन Z ब्रिज पर बाएं मुड़ेंगे और भिदे ब्रिज जंक्शन पर दाएं मुड़ेंगे.

डायरेक्ट प्रवेश पर रोक : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर  गरुड़ गणपति चौक से भिदे ब्रिज चौक तक का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, और वैकल्पिक मार्ग पर चलने वाले वाहनों को गरुड़ गणपति चौक पर बाएं मुड़ने और तिलक चौक पर यू-टर्न लेने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, डेक्कन से भिदे ब्रिज के माध्यम से केलकर रोड तक सीधे प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा. वाहन चालकों को भिदे ब्रिज के बाद बाएं मुड़ने और रिवर साइड रोड लेने का निर्देश दिया गया है.

 ये सड़कें रहेंगी बंद:

फड़के चौक से नाथ पाई चौक तक का मार्ग बंद रहेगा, और निलयम ब्रिज तथा सिंहगढ़ रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा

 अंबिल ओढा जंक्शन तक पहुंच पर प्रतिबंध: बाबूरा घुले रोड से अंबिल ओढा जंक्शन तक पहुंच प्रतिबंधित रहेगी, और यातायात को जॉगर पार्क रोड और शास्त्री रोड की ओर मोड़ा जाएगा.

 पुणे की इन सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश रहेगा बैन:

  • सोलापुर रोड
  • अहमदनगर रोड
  • आलंदी रोड
  • पुराना पुणे-मुंबई हाईवे
  • औंध रोड
  • बाणेर रोड
  • पुणे-सासवड रोड
  • कर्वे रोड
  • सिंहगढ़ रोड
  • सातारा रोड
  • सासवड रोड
  • लोहेगांव रोड

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 8 से 14 नवंबर राज्य में पार्टी के प्रचार के लिए कई रैलियां करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 8 से 14 नवंबर के बीच करीब 11 रैलियों को संबोधित करेंगे.

Share Now

\