पुलवामा आतंकी हमला: पुणे का झंडा व्यापारी पाकिस्तानी झंडे जलाने के लिए मुफ्त में बांट रहा है लाइटर

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. जनता सड़कों पर उतर आई है और शहीद हुए जवानों का शोक मना रही है. देश के कई राज्यों में बंद घोषित कर दिया गया है. पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ पुणे में भी विरोध प्रदर्शन जारी है...

पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

कश्मीर (kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. जनता सड़कों पर उतर आई है और शहीद हुए जवानों का शोक मना रही है. देश के कई राज्यों में बंद घोषित कर दिया गया है. पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ पुणे में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान एक झंडा व्यापारी ने बहुत सारे पाकिस्तानी झंडे बेचे और उसके साथ एक लाइटर मुफ्त दिया.

गुरूवार को पुलवामा में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. पुणे में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर गुस्से में पाकिस्तानी झंडे जलाए गए. आपको बता दें गुरूवार को सीआरपीएफ के जवानों का काफिला गाड़ियों में निकला. आतंकी रास्ते में घात लगा कर बैठे थे और वाहनों के आते ही हमला कर दिया. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह ने ली.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: फिदायीन हमलावर आदिल के पिता ने बताई बेटे की कहानी, कहा- मैं पहले इस दर्द से गुजर चुका हूं

यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के विपरीत दिशा से विस्फोटक से भरी गाड़ी ने बस को टक्कर मार दी और तुरंत ब्लास्ट हो गया. बस में करीब 40 से 44 सीआरपीएफ के जवान बैठे हुए थे. पुलिस ने फिदायीं हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है. अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

Share Now

\