पुणे: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर के पिंपल सौदागर एरिया में एक होटल में वेटर के तौर पर काम कर रहे 19 वर्षीय युवा की दो ग्राहकों ने हत्या कर दी. हत्या का कारण महज यह था कि ग्राहक होटल की सर्विस से खुश नहीं थे, उनके मटन सूप में चावल पड़े हुए थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सेवा की गुणवत्ता को लेकर इन ग्राहकों ने होटल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. दोनों ग्राहक फरार हैं. मंगलवार देर रात हुई इस घटना में होटल के दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं. Maharashtra: पुणे के बुधवार पेठ में दो गुटों में हिंसक झड़प, घटना सीसीटीवी में कैद- Watch Video.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय दोनों आरोपी नशे में थे. मटन सूप में चावल मिलने पर वे आगबबूला हो गए और होटल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. घटना में 19 साल के वेटर मंगेश पोस्ते की सिर में चोट लगने से मौत हो गई.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों के बीच हाथापाई होते हुए दिख रही है.
वीडियो
पुणे : जेवताना मटणाच्या सुपात भाताचे कण, बेदम मारहाणीत वेटरचा मृत्यू pic.twitter.com/1pJ1WNh5x1
— Maharashtra Times (@mataonline) November 17, 2022
आरोपी में से एक की पहचान विजय वाघीरे के तौर पर हुई है जबकि दूसरे आरोपी की पहचान अभी नहीं हुई है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 302 के अंतर्गत मामला दज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.