Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे में 29 वर्षीय IT प्रोफेशनल दीपिका प्रमोद जाधव ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतिका हडपसर के हंडेवाडी रोड पर ड्रीम एलिगेंस सोसाइटी में रहती थीं. उनके पिता, जो रायगढ़ जिले के निवासी हैं, की शिकायत के आधार पर कलापदल पुलिस स्टेशन ने शनिवार को सास के खिलाफ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया.
IT क्षेत्र में थीं कार्यरत
MBA डिग्री धारक दीपिका एक निजी IT कंपनी में कार्यरत थीं. 2017 में शादी के बाद से वह अपने पति, बच्चों और ससुराल वालों के साथ पुणे में रह रही थीं. यह भी पढ़े: Pune Shocker: काम से निकालने के गुस्से में शख्स ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला, फिर सिर पर ईंट मारी, चिंचवड का वीडियो आया सामने;VIDEO
मायके से पैसे लाने का दबाव
शिकायत के अनुसार, दीपिका की सास उन पर लगातार मायके से पैसे लाने का दबाव डालती थीं. उनके साथ गाली-गलौज और घरेलू उत्पीड़न किया जाता था। पुलिस के अनुसार, इस उत्पीड़न के कारण दीपिका ने 20 जून को दोपहर करीब 12 बजे यह चरम कदम उठाया.
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक विलास सुतार ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “परिवार के बयानों और प्रारंभिक जांच के आधार पर, सास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 85 (पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) के तहत FIR दर्ज की गई है.
सुतार ने आगे कहा, “अभी केवल सास को आरोपी बनाया गया है। हम और साक्ष्य जुटाने और आरोपों की पुष्टि के लिए जांच जारी रखे हुए हैं.













QuickLY