Pune Sinhagad Road Flyover: पुणेवासियों को बड़ी सौगात, डिप्टी CM अजित पवार के हाथों 1 मई को सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर का होगा उद्घाटन
Ajit Pawar

Pune Local News: पुणेवासियों को कल बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं. कल 1 मई मराष्ट्र दिवस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) के हाथों पुणे के सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर (Pune  Sinhagad Road Flyover) का उद्घाटन होने जा रहा है. सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर के शुरू होने से पुणेकी ट्रैफिक की समस्या कुछ हद तक कम होगी.

पुणे सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर का 1 मई को होगा  उद्घाटन

हालांकि इस फ्लाईओवर को पहले ही उद्घाटन होने  वाला था. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुपलब्धता के कारण बार-बार देरी के बाद सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन आखिरकार कल यानी गुरुवार, 1 मई को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों होने जा रहा हैं.  फ्लाईओवर  के उद्घाटन  को पुणे महानगरपालिका (PMC) ने पुष्टि की है. यह भी पढ़े: Thane And Pune Metro Projects: महाराष्ट्र के लिए मोदी सरकार का तोहफा, 15154 करोड़ के मेट्रो प्रोजेक्ट्स मंजूर, ठाणे और पुणे को मिली बड़ी सौगात

2,100 मीटर लंबा है यह फ्लाईओवर

 सिंहगढ़ रोड फ्लाईओवर  2,100 मीटर लंबा यह फ्लाईओवर, जो विठ्ठलवाडी से फन टाइम मल्टीप्लेक्स तक फैला है. इस्ला काम कुछ समय पहले ही पूरा हुआ है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुपलब्धता फ्लाईओवर का उद्घाटन नहीं हो सका.

पहले सीएम फडणवीस के हाथों होने वाला था उद्घाटन

पहले सीएम फडणवीस के हाथों फ्लाईओवर का  उद्घाटन  होने की योजना थी. लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस के पुणे में दो दिन के दौरे के बावजूद, समारोह का आयोजन नहीं हो सका. वहीं उपयुक्त तारीख न मिलने के कारण, राज्य सरकार ने PMC को DCM पवार के नेतृत्व में उद्घाटन करने का निर्देश दिया है.

फ्लाईओवर के उद्घाटन से ट्रैफिक से पुणे में मिलेगी निजात

इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से नागरिकों को उम्मीद है कि यह लंबे समय से लंबित बुनियादी ढांचा अंततः व्यस्त सिंहगढ़ रोड पर यातायात भीड़ को कम करने में मदद करेगा. जिससे उन्हें ट्रैफिक में घंटों घंटे नहीं फसना पड़ेगा. इसके साथ ही कम समय में वे अपनी दूरी तय कर सकेंगे.