Pune Rape Case: पुणे रेप केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता ने खुद गढ़ी झूठी कहानी, जिसे बताया रेपिस्ट, वो दोस्त निकला

Kondhwa rape case: पुणे के कोंढवा इलाके में एक 22-वर्षीय आईटी पेशेवर महिला के साथ कथित रेप मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. महिला ने शुरू में आरोप लगाया था कि बुधवार शाम को एक कुरिअर एजेंट बनकर एक शख्स उसके फ्लैट में घुसा और उसके साथ जबरदस्ती की. लेकिन पुणे पुलिस की जांच ने इस पूरी कहानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे महिला के दावों के बिल्कुल विपरीत हैं.

कैसे सुलझी गुत्थी: पुलिस की बड़ी जांच

महिला के आरोपों के बाद पुणे पुलिस ने एक बड़ी जांच शुरू की.

  • CCTV से मिला सुराग: पुलिस ने महिला की सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की साफ तस्वीर मिल गई. पुणे पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, "जब हमने यह तस्वीर महिला को दिखाई, तो उसने आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया."
  • आरोपी को ऐसे ढूंढा: इसके बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी. उन्होंने कई इलाकों में लगे कैमरों से आरोपी की मोटरसाइकिल की आवाजाही को ट्रैक किया और मोबाइल डेटा से उसकी लोकेशन की पुष्टि की. इस तरह पुलिस ने आरोपी को बानर इलाके की एक फर्म के पास से ढूंढ निकाला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pune City Police (@punepolicecity)

पुलिस के खुलासे से सब हैरान

जांच और आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, वे इस प्रकार हैं:

  1. आरोपी कुरिअर बॉय नहीं, पुराना जानकार है: पुलिस ने साफ किया कि आरोपी कोई अजनबी या कुरिअर बॉय नहीं था, बल्कि महिला का पुराना जानकार था.
  2. सहमति से ली गई थी सेल्फी: महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके फोन से धमकी भरी सेल्फी ली. लेकिन पुलिस का कहना है कि सेल्फी दोनों की सहमति से ली गई थी. इससे भी बड़ी बात यह है कि फोटो पर धमकी भरा टेक्स्ट आरोपी के जाने के बाद लिखा गया था. पुलिस ने कहा, "पहली नज़र में ऐसा लगता है कि पीड़िता ने खुद ही फोटो में टेक्स्ट जोड़ा है."
  3. जबरदस्ती नहीं, सहमति से घर में आया था आरोपी: पुलिस कमिश्नर ने कहा, "फ्लैट में कोई जबरदस्ती दाखिल नहीं हुआ था और न ही किसी तरह के स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था." आरोपी महिला की इजाजत से ही घर में आया था.
  4. महिला ने जानबूझकर बनाई झूठी कहानी: पुलिस का मानना है कि महिला ने जानबूझकर मनगढ़ंत कहानी बनाई. इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि उसने सीसीटीवी फुटेज में साफ तस्वीर होने के बावजूद आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया.

पुलिस की अपील

इस मामले की आगे की जांच अभी जारी है. पुणे पुलिस ने नागरिकों, खासकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मामले के आधार पर पुणे की सुरक्षा पर सवाल न उठाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें.