Pune Spa Raid: पुणे पुलिस समय-समय पर शहर में चलने वाले देह व्यापार रैकेट के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई करती रहती है. इसी क्रम में पुणे शहर के बाणेर और एयरपोर्ट क्षेत्र में स्थित दो स्पा सेंटर्स पर देह व्यापार की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में 18 महिलाओं को इस दलदल से मुक्त कराया गया, जिनमें 10 विदेशी महिलाएं और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. मुक्त कराई गई महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा गया है.
नाबालिग लड़कियों की उम्र 15-17 साल
पुलिस के अनुसार, बचाई गई नाबालिग लड़कियां, जिनकी उम्र 15 और 17 वर्ष है, उन्हें नौकरी का लालच देकर देह व्यापार में धकेला गया था. जिसके बाद से वे मजबूर महिलाओं का शोषण हो रहा था. यह भी पढ़े: Woman’s Body in Sack: लुधियाना में आरती चौक के पास दो बाइक सवार बोरे में महिला का शव फेंककर फरार, जांच शुरू
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुख्य आरोपी अनुराधा बाबुराव आडे गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट चला रही मुख्य आरोपी अनुराधा बाबुराव आडे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ PITA (अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम) और POCSO (बच्चों के यौन उत्पीड़न से संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की अपील
इस छापेमारी के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें पुणे शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.













QuickLY