Pune Water Cut News: पुणेवासी ध्यान दें! मरम्मत कार्य के चलते इन इलाकों में 17 जुलाई को दिनभर नहीं आएगा पानी, चेक डिटेल्स

(Photo Credits File)

Pune Water Cut News:  महाराष्ट्र के पुणे में रहने वालों के लिए खबर है. पुणे नगर निगम (PMC) ने घोषणा की है कि 17 जुलाई 2025 को शहर के कई हिस्सों में पूरे दिन जलापूर्ति बंद रहेगी. यह कटौती पार्वती जल शुद्धिकरण संयंत्र (Parvati Water Purification Plant) और एसएनडीटी पंपिंग स्टेशन में फ्लोमीटर लगाने व आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण होगी. इस दौरान पार्वती के अंतर्गत MLR, HLR, और LLR टैंक, साथ ही वारजे जल केंद्र (Warje Water Centre) से जुड़े सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे.

कटौती के अगले दिन पानी का दबाव रहेगा कम

पुणे नगर निगम के अनुसार, 17 जुलाई को प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. वहीं अगले दिन, 18 जुलाई 2025 को, पानी की आपूर्ति देर से शुरू हो सकती है और दबाव कम रहेगा. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान पानी का संयमित उपयोग करें. यह भी पढ़े: Mumbai Water Cut News: मुंबई के मुलुंड इलाके में 19 जुलाई को 12 घंटे पानी की कटौती, मरम्मत कार्य के चलते सेवा रहेगी बाधित, जानें प्रभावित इलाके

प्रभावित इलाके

मुंबई में 19 जुलाई को पानी की कटौती

पुणे में जहां 17 जुलाई को पानी की कटौती होगी, वहीं मुंबई के मुलुंड (पश्चिम) के कुछ इलाकों में 19 जुलाई 2025 को पाइपलाइन मरम्मत कार्य के कारण 12 घंटे की जल कटौती होगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने घोषणा की है कि यह कटौती सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी.

प्रभावित इलाकों में में मलबार हिल रोड, स्वप्ननगर, वीणा नगर, मॉडल टाउन रोड, योगी हिल रोड, घाटीपाड़ा, और बी.आर. रोड शामिल हैं.

नागरिकों से विशेष अपील

पानी की कटौती से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए PMC ने पुणे के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 16 जुलाई की रात तक पर्याप्त पानी का भंडारण कर लें और आवश्यक कार्यों के लिए पानी का संयमित उपयोग करें. ताकि पानी कटौती के दौरान परेशानी से बचा जा सकता है. वहीं कुछ इसी तरह BMC ने भी पानी कटौती को लेकर मुलुंड के लोगों ने यह आपली की हैं.

Share Now

\