पुणे शहर के पास स्थित हंडेकर वस्ती में घटित एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया. कैब ड्राइवर उमेश पवार अपनी पत्नी स्वप्नाली की दो दिनों से तलाश में भटक रहे थे, लेकिन उनकी खोज का अंत तब हुआ जब उन्होंने अपनी ही घर में सोफा-कम-बेड के अंदर उसकी लाश को पाया. यह वही सोफा था, जिस पर वो खुद सोते रहे थे, बिना ये जाने कि उनकी पत्नी का शव उसी में छिपा हुआ था.
दो दिनों की बेबसी और बेचैनी
स्वप्नाली आखिरी बार 7 नवंबर को अपने पति उमेश से फोन पर बात करते हुए सुनी गई थी. उस समय उमेश बीड में एक यात्री को छोड़ने गए थे. अगले दिन, जब उन्होंने पत्नी को कॉल किया, तो उनका फोन बंद मिला. उमेश को चिंता हुई और उन्होंने अपने एक दोस्त से घर जाकर स्वप्नाली का हाल-चाल लेने को कहा, लेकिन स्वप्नाली कहीं नहीं मिली. यह देखकर उमेश घबरा गए और उसी दिन पुणे लौट आए.
खोजबीन के दौरान हुई खौफनाक खोज
अगले दो दिनों तक उमेश ने हर उस जगह पर तलाश की, जहां स्वप्नाली हो सकती थी. दोस्तों, रिश्तेदारों के घर गए और पूरे इलाके में उसकी खोजबीन की. पर कुछ नहीं मिला. शनिवार सुबह, जब उमेश ने घर में पड़े सोफा-बेड के स्टोरेज को खोला, तो वहां अपनी पत्नी का शव देख कर उनके होश उड़ गए. यह वही सोफा था, जिस पर वह खुद पिछले दो दिनों से सोते आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक, स्वप्नाली का गला घोंट कर हत्या की गई थी और शव को सोफा-बेड के अंदर छिपा दिया गया था.
A #Pune cab driver, returning home after a two-day search for his missing wife, made a horrifying discovery: her body hidden inside their sofa-cum-bed
More details https://t.co/pcTuV3D8po pic.twitter.com/JgDOKLgKB3
— The Times Of India (@timesofindia) November 10, 2024
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू की. शुरुआती जांच से पता चला कि घटना के वक्त उमेश पुणे में नहीं थे, जिससे उन पर संदेह कम हुआ. पुलिस ने बताया कि घर में जबरदस्ती घुसने का कोई निशान नहीं है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या में किसी जान-पहचान वाले का हाथ हो सकता है. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया है जो उमेश के घर में अक्सर आता-जाता था और कभी-कभी वहां रुक भी जाता था.
संदिग्ध की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि वह संदिग्ध व्यक्ति घटना के बाद से फरार है और उसका फोन भी बंद है. उस व्यक्ति के घर पर भी कोई नहीं मिला. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और घटनास्थल से फिंगरप्रिंट भी जुटाए हैं. साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद कुछ सबूतों को ध्यान में रखते हुए हत्या और चोरी का केस दर्ज किया है.
परिवार और इलाके में मातम का माहौल
यह हृदयविदारक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है. स्वप्नाली की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, और उमेश की दर्दभरी कहानी लोगों के दिलों को चीर रही है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.