Video: पुणे के डीसीपी संदीप भजीभाकरे की सूझबूझ, सड़क दुर्घटना के बाद दौरे से पीड़ित व्यक्ति की बचाई जान

पुणे के वानवाड़ी इलाके के जगताप डेयरी चौक पर 24 दिसंबर को एक सड़क हादसे के बाद इंसानियत और समझदारी का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. पुणे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) डॉ. संदीप भजीभाकरे ने एक ऐसे मोटरसाइकिल सवार की जान बचाई.

Pune DCP Sandeep Bhajibhakre Saves Life of Man | X

पुणे के वानवाड़ी इलाके के जगताप डेयरी चौक पर 24 दिसंबर को एक सड़क हादसे के बाद इंसानियत और समझदारी का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. पुणे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) डॉ. संदीप भजीभाकरे ने एक ऐसे मोटरसाइकिल सवार की जान बचाई, जिसे हादसे के बाद मिर्गी का दौरा पड़ा था. दोपहर करीब 2 बजे, एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर एक बुजुर्ग महिला से हो गई, जिससे महिला को मामूली चोटें आईं. टक्कर के बाद, मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसे तुरंत मिर्गी का दौरा पड़ गया.

Viral Video: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पकड़े जाने के बाद लड़की ने की शिनचैन की नकल, पुलिस के साथ बातचीत वायरल.

घटना के समय पास में मौजूद डीसीपी डॉ. संदीप भजीभाकरे ने तुरंत स्थिति को संभाला. उन्होंने न केवल मोटरसाइकिल सवार की मदद की बल्कि उसके मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए. उनकी सतर्कता और त्वरित निर्णय से युवक की हालत स्थिर हो गई, जब तक कि मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुंची.

डीसीपी संदीप भाजीभाकरे ने दिखाई सूझबूझ

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डीसीपी भजीभाकरे को युवक की मदद करते हुए देखा जा सकता है. लोग उनकी इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो कह रहे हैं. डीसीपी भजीभाकरे ने न केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया, बल्कि संकट की घड़ी में इंसानियत की मिसाल भी पेश की.

Share Now

\