Pune: शेयर बाजार में पैसा लगाने और आकर्षक रिटर्न दिलाने के नाम पर दंपति ने पति-पत्नी को लगाया ₹65 लाख का चूना

महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपति द्वारा दूसरे दंपति को झूठे निवेश के वादे के तहत 65 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर पति-पत्नी द्वारा एक दंपति के साथ किए गए फ्रॉड को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक दंपति द्वारा दूसरे दंपति को झूठे निवेश के वादे (False Investment Promise) के तहत 65 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के नाम पर पति-पत्नी द्वारा एक दंपति के साथ किए गए फ्रॉड (Fraud) को लेकर मामला दर्ज किया गया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संतोष काचरू भांगरे और छाया संतोष भांगरे के रूप में हुई है. ओल्ड सांगवी निवासी इस दंपति ने पीड़ित दंपति को कहा था कि वह एक सिविल इंजीनियर था और शेयर बाजार में निवेश करता था जिससे उसे आकर्षक रिटर्न (Attractive Returns) मिलता था. यह भी पढ़ें- Fake Loan App से चूना लगाने वाले 4 ठग यूपी और राजस्थान से गिरफ्तार, 2 लाख लोगों को बना चुके हैं शिकार.

सुरेखा दीपक जगताप और उनके पति दीपक जगताप ने इस मामले को लेकर शिकायत की है. आरोपी दंपति ने पीड़ितों को बताया था कि उन्हें निवेशकों की जरूरत है और इशके बदले उनदोनों ने आकर्षक रिटर्न का लालच दिया. जैसा कि वे आरोपी दंपति द्वारा किए गए सौदे के लिए सहमत हुए, जगताप दंपति ने स्टांप पेपर पर एक लिखित समझौते पर हस्ताक्षर किए और बाद में साल 2017 में आरोपी दंपति की कंपनी में 65,66,520 रुपये का निवेश किया.

शिकायत के अनुसार, कुछ समय बाद आरोपी दंपति पैसे लौटाने में विफल रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर सांगवी पुलिस स्टेशन में धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और भारतीय दंड संहिता की 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सांगवी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कांबले मामले की जांच कर रहे हैं.

Share Now

\