Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी दत्तात्रय गाडे गिरफ्तार (Watch Video)

पुणे बस रेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, करीब तीन दिन से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी दत्तात्रय गाडे को क्राइम ब्रांच की टीम ने शिरूर तहसील से बीती रात गिरफ्तार कर लिया. जिससे मामले में पूछताछ जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपना जुमरा कबूल लिया है. जिसे पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.

Pune Accused

Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, करीब तीन दिन से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी दत्तात्रय गाडे को क्राइम ब्रांच की टीम ने शिरूर तहसील से बीती रात गिरफ्तार कर लिया. जिससे मामले में पूछताछ जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  आरोपी ने अपना जुमरा कबूल लिया है. जिसे पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.

पुणे बस रेप केस का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गाडे  ने पुणे शहर में राज्य परिवहन की खड़ी बस में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. जिसके बाद आरोपी कि पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई. घटना के बाद वह पुलिस को चमका दे रहा था. लेकिन पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार ही कर लिया. यह भी पढ़े: Pune Gangrape: महाराष्ट्र के पुणे में दरिंदगी, दोस्त के साथ घूमने गई 21 वर्षीय लड़की से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी गिरफ्तार

पकड़ने के लिए 13 टीमों का गठन

गाडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीम गठित की थी. जो पूरे पुणे में उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन घटना के बाद से ही वह पुलिस को चकमा दे रहा था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह शिरूर तहसील के एक गांव में छिपा हुआ हैं. जहां पर पुलिस ने छापा कर उसे धर पकड़ा.

बस में किया दुष्कर्म

स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का सबसे बड़ा बस जंक्शन है. पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पैठण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आ गई. इसके बाद आरोपी पीड़िता को विशाल बस अड्डा परिसर के एक सुनसान हिस्से में खड़ी खाली बस में ले गया. जहां पर उसके साथ वह बलात्कार किया.

CCTV की मदद से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने के बाद उसकी तलाश कर रही थी. जिसे शिरूर तहसील के एक गांव से गिरफ्तार किया.

Share Now

\