WhatsApp Group Pune: महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास फुरसुंगी से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group Pune) से निकाले जाने पर एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपने साथी के साथ मिलकर जो एक सोसाइटी की अध्यक्ष है. उसके पति को पहले बेरहमी से पीटा. पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उसने उसके उसकी जीभ काट दी. इस वारदात के बाद पुणे शहर में सनसनी फैली हैं. शख्स के साथ मारपीट और उसकी जीभ काटने को लेकर इस मामले में पुणे के हडपसर थाने में महिला ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
वारदात के बाद प्रीति किरण हरपाले नाम की महिला जो पीड़ित शख्स की पत्नी है. इसने इस मामले में हडपसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हडपसर पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित से मारपीट के साथ ही उसके जीभ काटने को लेकर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम सुरेश किसान पाइकले, सुएग भारत शिंदे, अनिल म्हस्के, शिवराम पाटिल, किसान पवार बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: बिहार में जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बेरहमी से काटी आधी जीभ
जानें क्या है मामला:
मामला कुछ इस तरह है. पुणे के फुरसुंगी में ओम हाइट्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के नाम से एक सोसाइटी है. शिकायतकर्ता प्रीती हरपालेइस सोसायटी की अध्यक्ष हैं. आरोपी भी इसी सोसाइटी के रहने वाले हैं. सुरेश पैकले को कथित तौर पर सोसायटी के ग्रुप से हटा दिया गया. सुरेश पैकले ने अध्यक्ष प्रीति हरपाले के पति किरण हरपाले को व्हाट्सएप पर मैसेज करके पूछा कि उसे क्यों ग्रुप से हटाया गया. लेकिन किरण हरपाले ने उसके मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.
मैसेज का जवाब नहीं देने पर सुरेश ने किरन को फोन कर मिलने के लिए लिये सोसाइटी की ऑफिस में बुलाया है. जहां पर व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने को लेकर किरण से सुरेश ने एक बार फिर से सवाल किया. जिस पर किरण का जवाब था कि तुम ग्रुप में कुछ भी पोस्ट कर देते हो इसलिए तुन्हें ग्रुप से हटा दिया. इस बात से गुस्सा होकर सुरेश ने किरण को पीटने लगा. इस बीच सुरेश के चार अन्य साथ भी उसे मारने लगा और जाते-जाते किरण की जीभ भी काट दी. वहीं मामले को लेकर हडपसर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक एन. शेल्के का कहना है कि मामले की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.