पुणे: सोमवार दोपहर शहर से सटे शिंदेवाडी (Shindewadi) इलाके में स्टेट गवर्नमेंट की एक बस सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस पलटने से 2 की मौत और 24 लोग घायल हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, बस सांगली की ओर जा रही थी और अचानक ड्राइवर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. खाई में गिरने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.
हादसे की जानकारी पाते ही घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. खाई में गिरी बस से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो यात्रियों को गंभीर चोट आई है.
2 की मौत और 24 लोग घायल-
Pune: 2 killed and 24 injured after a state government run bus overturned near Shindewadi village, earlier today. Injured admitted to hospital. #Maharashtra pic.twitter.com/7SEOGIW0vz
— ANI (@ANI) November 25, 2019
यह हादसा पुणे-सतारा राजमार्ग में शिंदेवाड़ी के पास हुआ. यह बस 40 यात्रियों को लेकर पुणे से सांगली जा रही थी. हादसा लगभग डेढ़ बजे के आस-पास हुआ.