घाटी में आतंक पर सेना का डबल अटैक: पुलवामा में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों इरफान अहमद और तस्द्दक अहमद शाह को इस तरह उतारा मौत के घाट
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तस्द्दक अहमद शाह के रूप में हुई. दोनों आतंकी आतंकी पुलवामा के ही रहने वाले थे. मुठभेड़ के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई. जान बचाने के लिए आतंकवादी गोलियां की बौछार करते हुए घर से बाहर निकले परंतु वहां मुस्तैदी से तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं मार गिराया.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तस्द्दक अहमद शाह के रूप में हुई. दोनों आतंकी आतंकी पुलवामा के ही रहने वाले थे. मुठभेड़ के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई. जान बचाने के लिए आतंकवादी गोलियां की बौछार करते हुए घर से बाहर निकले परंतु वहां मुस्तैदी से तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं मार गिराया. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी थम चुकी है.
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्रादबडना गांव में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. न्यूज एजेंसी ANI ने इस मुठभेड़ की तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में उस घर को दिखाया गया है जहां लश्कर ए तैयबा के ये दोनों आतंकी छिपे हुए थे. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि घाटी में आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई किस तरह चल रही है. इस बीच पुलवामा से होकर श्रीनगर से बनिवाल शहर को जाने वाली ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है और क्षेत्र के मोबाइल नेटवर्को को बंद कर दिया गया है.
खुफिया सूचना के आधार पर छिपे आतंकवादियों के लिए सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गई थी. बता दें की जम्मू कश्मीर सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. अब तक कई आतंकियों को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा मारा जा चुका है.