Pulwama Terror Attack: पाक पीएम इमरान के झूठ पर भारत ने पूछा सवाल- पठानकोट और मुंबई हमलों के सबूत दिये थे क्या कार्रवाई हुई?

झूठ में महारथ हासिल कर चुका पीएम इमरान खान के इस बयान के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. भारत ने इमरान खान से सवाल करते हुए कहा कि पठानकोट और मुंबई हमलों के सबूत दिये थे क्या कार्रवाई हुई?

पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit-IANS/PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के हमले के बाद पीएम इमरान खान (Imran Khan) चुप्पी तोड़ते हुए भारत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इमरान खान का कहना है कि हमले को लेकर पाकिस्तानी की संलिप्तता से जुड़ा कोई भी जानकारी भारत के पास है तो वह उसे दे. पाकिस्तान सरकार जरूर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. झूठ में महारथ हासिल कर चुका पीएम इमरान खान के इस बयान के बाद भारत सरकार ने (Indian Government) पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. भारत ने इमरान खान से सवाल करते हुए कहा कि पठानकोट और मुंबई हमलों के सबूत दिये थे क्या कार्रवाई हुई?

दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के 6 दिन बात पाक पीएम इमरान खान एक प्रेस कांफ्रेस करके बोला कि ‘‘मैं भारतीय मीडिया के माध्यम से सुन और देख रहा हूं कि नेता पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहे हैं. यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं बल्कि जवाब देंगे.’’ इमरान खान ने कहा, ‘‘जंग शुरू करना हमारे हाथ में है, यह आसान है लेकिन इसे समाप्त करना हमारे हाथ में नहीं है और कोई नहीं जानता आगे इसका अंजाम क्या होगा’ यह भी पढ़े: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी गीदड़ भभकी, अभिनेता अली जफर ने बांधे तारीफों के पुल

पाक पीएम इमरान खान के इस बयान का भारत सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की है. भारत ने कहा है कि इसके पहले पठानकोट, उरी, मुंबई हमलों पर को लेकर भारत की तरफ से सबूत दिए गएथे, लेकिन पाकिस्तान ने क्या किया? उन्हें क्या सबूत चाहिए...? दुनिया ने पाकिस्तान पर विश्वास करना छोड़ दिया है.'' यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: सेना ने 100 घंटे के भीतर जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व का किया सफाया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शहीद हुए थे. इस हमले के जिम्मेदारी पाकिस्तान आतंकी संघटन संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इस हमले को लेकर जैश-ए-मोहम्मद संगठन का प्रमुख मसूद अजहर खुद एक वीडियो जारी कर जिम्मेदारी ले चुका है कि उसने अपने भतीजे के मौत का बदला लेने के लिए भारत पर किया है. मसूद अजहर के इस कबूलनामा के बाद भी पाकिस्तान के पीएम कार्रवाई करने की बजाय भारत से सबूत मांग रहे है.

Share Now

\