जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी (Pulwama terror Attack) हमले में 40 से भी ज्यादा भारतीय जवान मारे गए. जिसके बाद लोगों में रोष की लहर दौड़ गई. इस हमले को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन लोगों का गुस्सा अब भी कम नहीं हुआ. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों पर सबको गर्व है और लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. पुलवामा आतंकी हमले में मेरठ के अजय कुमार शहीद हुए. मेरठ में उन्हें जब अंतिम विदाई दी जा रही थी उसी वक्त एक बारात जा रही थी. जवान अजय कुमार की अंतिम विदाई देख कर बारात ले जा रहा दूल्हा घोड़ी से उतर गया, उसने बारात भी रुकवा दी और जवान अजय कुमार को सल्युट किया.
जवान को सल्युट करती हुई दूल्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में दूल्हा अपनी बहन के साथ जवान को सलामी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें पुलवामा आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सोमवार को करीब रात साढ़े तीन बजे भारत ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक (Air Surgical strike) के जरिए पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया और 300 से ज्यादा आतंकियों को भी मार गिराया. इसमें आतंकी कैंप चलाने वाला जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया.
Meerut’s bridegroom dismounts his horse and the baraat stops to salute the funeral procession of Martyr Ajay Kumar. We too salute our martyrs. We will not let their sacrifice go waste.#PulwamaRevenge #surgicalstrike2 pic.twitter.com/RaqHhVuFvs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 26, 2019
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा: हाई अलर्ट पर वायुसेना, दोनों देशों ने बंद किए सीमा से सटे कई एयरपोर्ट
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की लोग बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं. कई दिग्गज हस्तियां आगे आईं और जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी.