भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा: हाई अलर्ट पर वायुसेना, दोनों देशों ने बंद किए सीमा से सटे कई एयरपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) के लड़ाकू विमान के जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसने के बाद सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच चुका है. पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक जारी है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के सीमा से सटे कई हवाईअड्डों को बंद कर दिया है. इससे पहले तीन पीएएफ एफ -16 लड़ाकू जेट विमानों ने नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया.

ताजा जानकारी के मुताबिक भारत ने लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट समेत पांच हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ और अमृतसर के हवाईअड्डों को भी बंद कर दिया गया है.

उधर पाकिस्तान ने अपने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगा दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "जेट विमानों ने आज सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया." उन्होंने कहा कि हवाई गश्त कर रहे भारतीय लड़ाकू विमानों ने फौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें नियंत्रण रेखा के पार खदेड़ दिया.

सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) द्वारा हवाईअड्डों की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से इन हवाईअड्डों पर कोई व्यवसायिक उडान रोक दिया गया है. इन हवाईअड्डों से जाने व आने वाले कई उड़ानों के मार्ग को या तो परिवर्तित कर दिया गया है या उड़ानों को रोक दिया गया है.

नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों और अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई.