Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया.

Death (Photo Credit: Pixabay)

श्रीनगर, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया. यह भी पढ़ें: Garuda Force: सेना के गरुड़ फोर्स ने कश्मीर में चलाए कई ऑपरेशन, कमांडर का दावा, कई आतंकवादी ढेर (Watch Video)

"गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है. चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है.

Share Now

\