किरण बेदी (फाइल फोटो)
पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी. मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई को शपथ लेंगे. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बेदी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. इस बीच बेदी बुधवार को उपराज्यपाल के पद पर अपने तीन साल पूरे कर लेंगी लेकिन दिल्ली दौरे की वजह से वह केंद्र शासित प्रदेश में मौजूद नहीं रहेंगी.
बता दें कि बेदी के 29 मई 2016 को पद संभालने के बाद से ही कई प्रशासनिक मुद्दों पर उनके तथा मुख्यमंत्री वी नारायणसामी एवं उनकी सरकार के बीच ठनी रहती है. आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड मतों से जीत मिली है.













QuickLY