मुंबई: आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, पुलिस ने लागु की धारा 144

मुंबई पुलिस ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर हुए प्रदर्शनों के बीच शनिवार सुबह पूरी कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी. उच्च न्यायालय ने उत्तरी मुम्बई में हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी में पार्किंग बनाने के लिये पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं की याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

आरे कॉलोनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर हुए प्रदर्शनों के बीच शनिवार सुबह पूरी कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी. उच्च न्यायालय (High Court) ने उत्तरी मुम्बई में हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी में पार्किंग बनाने के लिये पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं की याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

जिसके बाद मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Mumbai Metro Rail Corporation Ltd) ने शुक्रवार देर रात पेड़ों की कटाई शुरू कर दी. एक कार्यकर्ता ने कहा, "इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसी को भी आरे कॉलोनी में प्रवेश की अनुमति नहीं है."

यह भी पढ़ें : मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरे कॉलोनी को लेकर सभी याचिकाओं को किया खारिज

पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की आलोचना करते हुए दावा किया कि अब तक लगभग 200 पेड़ काटे जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मेट्रो निगम दस अक्टूबर से पहले काम खत्म करना चाहता है. इसी दिन राष्ट्रीय हरित अधिकरण में मामले की सुनवाई होनी है.

Share Now

\