उन्नाव में क्षुब्ध किसानों ने पावर हाउस के सामने रखे पाइप में लगाई आग, पुलिस हुई सख्त
उन्नाव में क्षुब्ध किसानों ने पावर हाउस के सामने रखे पाइप में लगाई आग (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में आज क्षुब्ध किसानों ने पावर सब स्टेशन के सामने रखे हुए पाइप में कथित तौर पर आग लगा दिया है. घटना के बाद पूरा एरिया काले धुएं से भर गया. किसानों ने एक दिन पहले प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्प की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए ली गई भूमि के लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया है.  वहीं जिले के अधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है.

इस घटना के पश्चात् उन्नाव के एसपी ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और उन पर पथराव किया है. इसमें पांच पुलिस वाले घायल हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने 30 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चूकी है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मदरसों में NCC और NSS का होगा प्रशिक्षण, छात्रों को आधुनिक बनाने के लिए योजनाओं पर सरकार कर रही है काम

गौरतलब हो कि पूरा मामला यूपीएसआईडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है, जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी नहीं किए जाने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने जेसीबी और गाडियों पर पथराव भी किया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी 12 थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर भेजा था.