LPG : एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits-Facebook/ANI Twitter)

नई दिल्ली, 25 फरवरी : एलपीजी गैस (LPG gas) की कीमतों में गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi Vadra) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े. पेट्रोल, डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं. अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है."

इस महीने, सिर्फ तीन हफ्तों के अंतराल में घरेलू गैस 100 रुपये तक महंगा हो गया है. नवीनतम वृद्धि के बाद, दिल्ली में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 794 रुपये है, जबकि बुधवार को इसकी कीमत 769 रुपये थी. यह भी पढ़ें : Kolkata: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी ममता बनर्जी, ई-बाइक रैली निकाली

दिसंबर में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने तब कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी. नवीनतम वृद्धि से बीते तीन महीने में सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.