प्रियंका गांधी ने बंगले में रहने की अवधि बढ़ाने को लेकर सरकार से अनुरोध किए जाने की खबर को बताया फेक, कहा- 1 अगस्त तक सरकारी आवास को कर दूंगी खाली
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सरकारी बंगले में रहने की अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्र से अनुरोध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और वे 35 लोधी एस्टेट वाला बंगला वह 1 अगस्त से पहले खाली कर देंगी. प्रियंका गांधी ने मीडिया में आ रही उन खबरों पर बोली हैं जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगले में रहने की अवधि बढ़ाने को लेकर अनुरोध किया था.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इसे 'फेक न्यूज' बताया है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्हें एक जुलाई को सरकार द्वारा नोटिस भेजा गया था और उसी आदेश के तहत वे जल्द ही बंगला खाली करने वाली हैं. यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी के बाद 35, लोधी एस्टेट होगा भाजपा के अनिल बलूनी का आवास

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से 1 अगस्‍त 2020 तक इस बंगले को खाली करने का समय प्रियंका गांधी को दिया गया है. प्रियंका कई साल से लोधी स्टेट के इस सरकारी आवास 35 में रह रही थीं.