नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लगातार यूपी सरकार पर हमलावर बनी हुई हैं. गाजियाबाद (Gaziabad) में पत्रकार की हत्या और कानपुर (Kanpur) में लैब असिस्टेंट को किडनैप करने के बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अब उन्होंने प्रदेश में कोरोना की बेकाबु होती रफ्तार से बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन है, बेड की बड़ी किल्लत है और इस संक्रमण के चलते मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी से बदहाली की खबरें आ रही हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) को लेकर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कई सवाल किए हैं और उनका जवाब मांगा है. प्रियंका ने पत्र में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का सुझाव देते हुए कहा है कि जब तक पारदर्शी तरीके से टेस्ट नहीं बढ़ाएंगे, तब तक लड़ाई अधूरी रहेगी और स्थिति भयावह हो सकती है. उन्होंने मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर अस्थायी अस्पताल बनाने की सुझाव दिया है. इसके साथ ही होम आइसोलशन को लेकर उन्हें प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है
देखें ट्वीट-
यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं। बेड की बड़ी किल्लत है। अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन है। मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं। कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी से बदहाली की खबरें हैं।
मैंने सीएम साहेब को पत्र लिखकर कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं।..1/2 pic.twitter.com/8e6x4Jhf24
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2020
पत्र में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कई सुझाव दिए हैं और उनसे जल्द से जल्द इन मुद्दों पर प्रभावी कदम उठाने की अपील की है, ताकि प्रदेश की जनता को यह विश्वास हो सके कि सरकार उनके जीवन की रक्षा के लिए तत्पर है और उन्हें भगवान भरोसे नहीं छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 58,104 मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के चलते अब तक 1,289 लोगों की मौत हो चुकी है और 35,803 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं.