कोरोना संकट: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है
प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने भारत में कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित की संख्या में भी कोई कमी नहीं होती दिख रही है.कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) जब तक मार्केट में नहीं आती है तब तक हालात बेहतर होने की कल्पना करना व्यर्थ है. यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच सूबे की योगी सरकार पर हर मसले को लेकर हमलावर रहने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एक बार फिर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर आड़े हाथ लिया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी. लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है. यह भी पढ़ें: असम-बिहार और यूपी में आई बाढ़ पर प्रियंका गांधी बोली- प्रभावित लोगों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तत्पर

देखें वीडियो-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार यूपी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 55 हजार 588 पहुंच गई है. सूबे में कोरोना के 20 हजार 825 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 33 हजार 500 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 1 हजार 263 लोगों की मौत हुई है.