प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, इसके बाद भी सुधार के एजेंडे को रोका जा रहा है
प्रियंका गांधी व पीएम मोदी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: ऑटो क्षेत्रों में मंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने के बावजूद सुधार के अपने एजेंडे पर रोक लगाए हुए है. प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट (Media Report) का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ मंदी के कारण कम्पनियों में 10-10 दिन ताले पड़ेंगे. वहाँ कोई काम नहीं होगा.

लेकिन बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने अर्थव्यवस्था सुधार के अपने एजेंडे पर जान-बूझकर ताला लगाया हुआ है.’’ कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया, ‘‘ अर्थव्यवस्था बुरी तरह खराब है और सरकार मुंह चुराकर बच निकालने का उपाय सोच रही है.’’

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का पीएम मोदी को लेकर यह पहला हमला नहीं हैं, बल्कि इसके पहले देश के गिरते अर्थ अर्थव्यवस्था और दूसरे अन्य मुद्दों पर हमला कर चुकी हैं.