लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी के कंधों पर पार्टी के जीत की कमान, राहुल ने निकाला अपना तुरुप का इक्का
आगामी लोकसभा (Loksabha Election) चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी में जान फूंकने के लिए राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उतारा है. राहुल गांधी ने प्रियंका को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया है. इसके साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौपी गई है.
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले काफी सालों से अपनी जीत को लेकर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही थी. लेकिन उसे हर चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ता था. ऐसे में आगामी लोकसभा (Loksabha Election) चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी में जान फूंकने के लिए राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उतारा है. राहुल गांधी ने प्रियंका को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया है. इसके साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौपी गई है.
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को सक्रीय रूप से राजनीति में उतारने के बाद उन्हें पूर्व उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करे तो वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, प्रमुख संसदीय क्षेत्र आते है. एक तरफ से इन प्रमुख क्षेत्रों में प्रियंका गांधी के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा. क्योंकि ये सभी क्षेत्र बीजेपी के गढ़ माने जातें हैं. उत्तर प्रदेश की मौजूदा हालात को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतना उनके लिए बहुत आसान नहीं होगा. ऐसे में प्रियंका और राहुल की जोड़ी कितना कारगर होगी उसका परिणाम तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन पार्टी में इंट्री के बाद कांग्रेस में नए उत्साह का संचार शुरू हो गया है. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी की एंट्री पर संबित पात्रा का तंज, कहा- राहुल की नाकामी की सार्वजनिक घोषणा
कार्यकताओं की थी डिमांड
पार्टी की हालत को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के कायर्कता और नेता पिछले कई सालों से प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग कर रहे थे. दरअसल ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस में मौजूद गांधी परिवार के सदस्यों में से सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी ही जनता के बीच लोकप्रिय हैं.लिहाजा, कांग्रेस को प्रतीत हो रहा है कि प्रियंका के जरिए वह यूपी में अपना खो चुका आधार, वापस पाने में सफल हो सकती है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, राजनीति में प्रियंका की हुई एंट्री, बनाया कांग्रेस का महासचिव
बीजेपी में बौखलाहट
प्रियंका गांधी के नियुक्ति के बाद बीजेपी पलटवार करना शुरू कर दिया. प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है जो उनकी 'असफलता' को दर्शाता है. उन्होंने "कांग्रेस को राज्यों में महागठबंधन के हिस्से के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए परिवार में एक बैसाखी की तलाश की गई है.