Prisoners Bathed With Ganga Water: प्रयागराज के संगम के गंगाजल से अम्बेडकर नगर जेल के कैदियों को कराया गया स्नान, हर हर महादेव के लगाएं नारे

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. पूरे देश से लोग महाकुंभ पहुंचकर स्नान कर रहे है. लेकिन कई लोग ऐसे है जो इस महाकुंभ में नहीं जा सकते है, ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार ने व्यवस्था की है. जेल में कैद कैदियों के लिए जेल में भी संगम का जल लाकर उन्हें स्नान करवाया जा रहा है.

Prisoners Bathed With Ganga Water: प्रयागराज के संगम के गंगाजल से अम्बेडकर नगर जेल के कैदियों को कराया गया स्नान, हर हर महादेव के लगाएं नारे
Credit-(X,@bstvlive)

अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. पूरे देश से लोग महाकुंभ पहुंचकर स्नान कर रहे है. लेकिन कई लोग ऐसे है जो इस महाकुंभ में नहीं जा सकते है, ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार ने व्यवस्था की है. जेल में कैद कैदियों के लिए संगम का जल लाकर उन्हें स्नान करवाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जेलों में कैदियों को इसी तरह से प्रयागराज के गंगा के संगम से जल  लाकर उनकी मनोकामना पूरी की जा रही है.

ऐसा ही अम्बेडकरनगर सेंट्रल जेल में भी देखने को मिला. जहांपर संगम का पानी लाकर कैदियों ने इस पानी से स्नान किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Unnao News: उन्नाव जेल में कैदियों को कराया गया कुंभ स्नान, जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था; VIDEO

कैदियों ने किया संगम के गंगाजल से स्नान

कलश स्थापना कर पूजा अर्चना भी की

अम्बेडकरनगर सेंट्रल जेल में महाकुंभ के शुभ अवसर पर प्रयागराज संगम से लाए गए पावन जल से कलश स्थापना और पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद सभी कैदियों को पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया. स्नान के बाद कैदियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.इस आयोजन से कैदियों और वृद्ध कैदियों में खुशी की लहर दौड़ गई .

जेल अधीक्षक को दिया कैदियों ने धन्यवाद

इस प्रयास के लिए सभी कैदियों ने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रिजन गार्ड संतोष कुमार, डिप्टी जेलर सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार, अनूप कुमार गोंड समेत पूरा जेल स्टाफ मौजूद रहा.

 


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों के अकाउंट में अब तक नहीं आई जुलाई महीने की रकम, महिलाओं के खातों में इस दिन आ सकता है पैसा

Coldplay Kiss Cam Scandal: कोल्डप्ले से चर्चा में आएं एक्स एस्ट्रोनॉमर CEO एंडी बायरन और HR Head क्रिस्टिन कैबोट पर खुलासा, जानें इनसे जुड़े 3 चौंकानेवाले फैक्ट्स

\