COVID-19: छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता- ममता बनर्जी

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI/Twitter)

कोलकाता, 24 जून : कोविड-19 (COVID-19) की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बृहस्पतिवार से प्रतिदिन कम से कम चार लाख लोगों को टीका देना शुरू करेगी. यह भी पढ़ें : ओडिशा: पुरी के विश्वजीत नायक ने आइसक्रीम स्टिक से बनाई ‘भगवान जगन्नाथ की गजानन बेशा’ की लघु प्रतिमा बनाई, देखें तस्वीरें

बनर्जी ने कहा, “हम तीसरी लहर को महत्व दे रहे हैं. दूसरी लहर ने संक्रमण की संख्या बढ़ा दी है. हमने तत्काल जन्मे बच्चों से लेकर 12 साल तक की आयु के बच्चों की माताओं को टीके लगाने को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को उनकी मां से संक्रमण न हो.”

Share Now

\