Bihar PM Modi Roadshow: बिहार के पटना में पीएम मोदी का रोड शो, सीएम नीतीश कुमार भी हुए शामिल; लोगों की दिखी बड़ी भीड़- VIDEO
Photo Credits ANI

Bihar PM Modi Roadshow: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री आज  शाम 6 बजे के बाद पटना में एक रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. हालांकि प्रधानमंत्री के रोड शो का बिहार में विपक्ष का विरोध है.

प्रधानमंत्री के रोडशो से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं.लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे. बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ?

पटना में पीएम मोदी का रोड शो: