लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी को पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हौसला कम नहीं हुआ है. आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली अपने दौरे के दौरान रक्षा सौदे के बहाने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि उनके नेता यहां पर बोलतें है. लेकिन तालियां पडोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में बजती है. बता दें कि पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरन रायबरेली में 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया. जिसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. वहां पर भी वे पहुंचकर विकास से जुड़े कई परियोजनाओं का सौगात देने वालें है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान देश की जनता को बताया कि आज देश के सामने दो पक्ष हैं, एक पक्ष सत्य और सुरक्षा का है, दूसरा पक्ष उन ताकतों का है जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना चाहते हैं. कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होना देना चाहते हैं, ऐसे लोगों की कोशिशों को किन देशों से समर्थन मिल रहा है देश देख रहा है. भाषण यहां दिया जाता है और तालियां पाकिस्तान में बजती हैं. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के गढ़ से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- राफेल डील में क्वात्रोकी मामा या मिशेल अंकल नहीं इसलिए भड़की है कांग्रेस
कांग्रेस वायु सेना को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं है:
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने वायुसेना को कभी मजबूत नहीं होने दिया. रक्षा सौदे के मामले में कांग्रेस का इतिहास क्वात्रोची मामा का रहा और कुछ दिन पहले एक और आरोपी मिशेल चाचा को लाया गया है और हमने देखा है कि कांग्रेस कैसे इनको बचाने के लिए अपना वकील अदालत में भेजी. कांग्रेस क्या इसलिए भड़की हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही उसमें क्वात्रोची मामा और मिशेल अंकल नहीं हैं.
भारतीय सेना की मागं पूरी नहीं किया गया:
प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि 2009 यूपीए के कार्यकाल में भारतीय सेना ने सरकार से 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी. लेकिन भारतीय सेना के लिए दुर्भाग्य ही था कि 2009 से लेकर 2014 तक 5 साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई. लेकिन देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद केंद सरकार ने 2016 में सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी. वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान यह भी बताया कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है. ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है.