Kisan Divas 2020: प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों के कल्याण में उनके योगदान को याद किया.

Kisan Divas 2020: प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर : पिछले लगभग एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों के कल्याण में उनके योगदान को याद किया. मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. वे जीवन भर गांवों और किसानों के विकास के लिए समर्पित रहे. इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा."

1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्मे चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. किसान आंदोलन को समाप्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों ने संसद भवन में चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर सलाम. उन्होंने जीवन भर देश के किसानों और ग्रामीण इलाकों के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया. उनका संघर्ष और सादगी भरा जीवन हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा."


संबंधित खबरें

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर 15 जुलाई तक दिन में आठ घंटे बंद रहेंगी उड़ानें

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary 2024: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती, PM मोदी ने वीडियो पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

Bharat Ratna Award: राष्ट्रपति मुर्मू ने चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर, नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से किया सम्मानित, देखें वीडियो

Anil Kapoor Thanked PM Modi: एक्टर अनिल कपूर ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जताई खुशी, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

\