नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की सेनानी रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंतियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रृद्धांजलि.’’ इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. उन्होंने ट्वीट किया ‘‘विपरीत परिस्थितियों में उनका धैर्य और उपनिवेशवाद के लिए उनके पुरजोर प्रतिरोध को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
Rani Lakshmibai is a source of inspiration for every Indian. Her fortitude in the face of adversity and steadfast opposition to colonialism will never be forgotten. It is due to greats like her that India won freedom. Remembering her on her Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2018
उनके जैसे महान सेनानियों की वजह से ही भारत आजाद हुआ.’’ विभिन्न इंटरनेट साइट्स के अनुसार, रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में आज ही के दिन वाराणसी में हुआ था. उनका नाम मणिकर्णिका ताम्बे था.
Tributes to India's former Prime Minister, Mrs. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2018