Coronavirus Vaccine: पीएम मोदी बोले- देश के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, कोई भी नहीं छूटेगा

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है. सभी की नजरें कोरोना वैक्सीन पर है. उम्मीद जताया जा रहा है कि जल्दी देश में कोरोना आ जाएगा. वहीं, बिहार चुनाव में बीजेपी ने वादा है कि लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके बाद विरोधी दल ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बड़ी बात कही है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी तो हर नागरिक को दी जाएगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. पीएम मोदी के इस आश्वासन से साफ है देश में सरकार फ्री टिकाकरण करा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है. सभी की नजरें कोरोना वैक्सीन पर है. उम्मीद जताया जा रहा है कि जल्दी देश में कोरोना आ जाएगा. वहीं, बिहार चुनाव में बीजेपी ने वादा है कि लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके बाद विरोधी दल ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बड़ी बात कही है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी तो हर नागरिक को दी जाएगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. पीएम मोदी के इस आश्वासन से साफ है देश में सरकार फ्री टिकाकरण करा सकती है.

इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि देश कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. त्योहारों में इसका ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन को सहीं समय पर लागू करने के फैसले को भी उचित बताया. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान कोराना वैक्सीन से जुड़े रिसर्च कार्यों, कांटैक्ट ट्रेसिंग, सीरो सर्वे और दवाओं आदि के बारे में अफसरों से चर्चा की. यह भी पढ़ें:- Union Minister Smriti Irani Tests Positive For Covid-19: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीरो सर्वे और कोविड-19 (Covid19) टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया था. प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीकों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के व्यापक वितरण तंत्र का जाजया लिया. उन्होंने पर्याप्त खरीद के लिए उचित सिस्टम और थोक भंडार के लिए तकनीक के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने सीरो सर्वे और परीक्षण को बढ़ाने का दिया निर्देश था.

Share Now

\