नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने को लेकर सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस को पीएम मोदी को जान से मारने को लेकर असम से एक मेल प्राप्त हुआ था. इस बीच प्रधानमंत्री को जान से मारने को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को फिर से एक मेल प्राप्त हुआ हुआ है. दिल्ली पुलिस को मिले इस ईमेल के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
सूत्रों की माने तो यह मेल दिल्ली पुलिस को एक हफ्ते पहले प्राप्त हुआ है. इस मेल में लिखा गया है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या कराने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को भेज दिया है. जल्द ही हमला कर दिया जाएगा. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह ई-मेल दक्षिण भारत से भेजा गया. मेल के बारे में खुलासा होने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां इसकी पड़ताल में जुट गई हैं. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मिला ई-मेल, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर व्यस्त है. ऐसे में आए दिन जिस तरह से पीएम मोदी को जान से मारने को लेकर धमकी मिल है. दिल्ली पुलिस के साथ- साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की चिंता बढ़ गई है . क्योंकि इसी इसी साल जून में भी पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें माओवादियों द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश के बारे में लिखा था.