प्रयागराज पहुंचे PM मोदी, कुंभ मेला के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष का किया उद्घाटन

रायबरेली में हुंकार भरने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. जहां पर उन्होंने अगले साल जनवरी महीने में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के सुरक्षा के निगरानी के लिए बनाए गए कमांड और कंट्रोल सिस्टम का उद्धाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. उन्होंने सुबह में गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में हुंकार भरने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. जहां पर उन्होंने अगले साल जनवरी महीने में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के सुरक्षा के निगरानी के लिए बनाए गए कमांड और कंट्रोल सिस्टम का उद्धाटन किया. इस खास मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदश के राज्यपाल राम नाईक और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमांड और कंट्रोल सिस्टम का उद्धाटन करने के बाद उन्होंने इस ऑफिस का निरीक्षण भी किया. बता दें कि यहां से 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. यह भी पढ़े: PM मोदी 16 दिसंबर को जाएंगे प्रयागराज, कुंभ से जुड़ी परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बता दें कि पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचने के बाद और वो करीब पांच घंटे कुंभनगरी में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी संगम पर संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे. कुंभ कार्यों की प्रदर्शनी देखेंगे और अक्षयवट जाएंगे.अंदावा के निरंकारी मैदान में जनसभा होगी. इस दौरान पीएम मोदी प्रयागराज को 4100 करोड़ की सौगात भी देंगे. ज्ञात हो कि प्रयागराज में कुंभ मेले का आरंभ 15 जनवरी 2019 से होगा. कुंभ मेला हिंदुओं के लिए काफी अहम माना जाता है. इस मेले में शामिल होकर गंगा में स्नान के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आते है.

Share Now

\