Kumbh Mela 2019: रविवार को प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचेंगे पीएम मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 24 फरवरी को कुंभ मेले में शिरकत करेंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, लगभग ढाई घंटे का समय पीएम मोदी कुंभ मेला क्षेत्र में बिताएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले में कई राजनीतिक हस्तियां अब तक आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार यानी 24 फरवरी को कुंभ मेले में शिरकत करेंगे और संगम (Sangam) में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, लगभग ढाई घंटे का समय पीएम मोदी कुंभ मेला (Kumbh Mela) क्षेत्र में बिताएंगे. इस मौके पर वे कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और अक्षय वट (Akshay Vat) के दर्शन भी करेंगे.

बताया जा रहा है कि रविवार को पहले मोदी गोरखपुर जाएंगे, उसके बाद प्रयागराज पहुंचेंगे और कुंभ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा. बता दें कि इससे पहले जानकारी थी कि पीएम मोदी 19 फरवरी को कुंभ में स्नान कर सकते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था और अब वे 24 फरवरी को कुंभ पहुंच रहे हैं.

हालांकि इससे पहले भी कुंभ मेले के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी हवन करते हुए नजर आए थे. ऐसा पहली बार देखा गया था जब कुंभ के उद्घाटन में देश का कोई पीएम शामिल हुआ हो और हवन के साथ-साथ अन्य धार्मिक कर्मकांडों में शामिल हुआ हो.  यह भी पढ़ें: कुंभ मेला 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी

कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी करीब ढाई बजे संगम जोन में पहुंचेंगे, जहां वे संगम में लगभग 30 मिनट तक स्नान, पूजा और आरती करेंगे. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के साथ उनका फोटो सेशन होगा, फिर कुंभ मेला टीम और स्वच्छ कुंभ टीम के साथ फोटे सेशन आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि कुंभ मेले में अपने तय कार्यक्रम तहत वे स्वच्छ कुंभ का वीडियो देखेंगे, फिर स्वच्छता कर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों को प्रमाण पत्र देंगे. इसके बाद वे गंगा पंडाल से रवाना होंगे और हेलीपैंड पहुंचेंगे, जहां से वो हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे.

Share Now

\