कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया के लिए एक खतरा बन चूका है. कोरोना वायरस ने अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के आगे पूरी दुनिया बेबसे नजर आ रही है. क्योंकि किसी के पास अब तक इस घातक बिमारी का कोई तोड़ नहीं है. ऐसे में एक देश दूसरे देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारत भी अपनी जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी से निभा रहा है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, इस्राइल समेत कई देशों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का स्टॉक भेजकर बता दिया कि वो दोस्ती कैसे निभाता है. इसी कड़ी पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग के बीच बात हुई. जहां पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग को भरोसा दिलाया है कि भारत उनकी हर संभव मदद करेगा.
पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग से कहा है कि भारत जरूरत की हर सामान से लेकर मेडिसिन तक जो भी जरूरत की चीजों की आवश्यकता होगी वो मुहैया कराएगा. इसके साथ पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ली लूंग का शुक्रिया भी अदा किया है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया था कि सिंगापुर में काम करने वाले भारतीय नागरिकों का कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश के अपने नागरिकों की तरह ही ध्यान रखा जाएगा.
ANI का ट्वीट:-
Prime Minister Modi promised to provide all possible support for maintaining supplies of essential goods, including medical products to Singapore. PM also expressed his appreciation for the support being extended to Indian citizens in Singapore: Prime Minister's Office (PMO) https://t.co/NLleTRuMa3
— ANI (@ANI) April 24, 2020
गौरतलब हो कि गुरुवार तक दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 30,985 पहुंच चुकी है. इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं. अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है.