Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी लोगों की जान के बजाय बंगाल चुनाव को दे रहे हैं महत्व- महाराष्ट्र कांग्रेस
कांग्रेस नेता नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 14 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद ही देश में लॉकडाउन लागू करेंगे क्योंकि वह लोगों की जान के ऊपर चुनाव को प्राथमिकता दे रहे हैं. पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि खबरों से संकेत मिल गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेज गति से देश में फैल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री रैलियां करने में व्यस्त हैं.

पटोले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव खत्म होने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करेंगे.पटोले ने कहा, ‘‘एक से 10 अप्रैल के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की गति बहुत तेज रही. लेकिन प्रधानमंत्री बिना मास्क लगाए रैलियां करते रहे. वह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण लोग दिक्कतें झेल रहे हैं. रैलियों में मास्क नहीं पहनकर प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं.’’ यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में 4157 नए कोरोना मामले, 1606 रिकवरी और 18 मौतें

महा विकास आघाडी सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के संबंध में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा नेता राज्य सरकार के कदमों पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर दिल्ली में फडणवीस का दबदबा है तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र को जीएसटी और अन्य योजनाओं के 90,000 करोड़ रुपये मिले.’’