प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल भारती फेस्टिवल को संबोधित करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की. जाने-माने कवि, लेखक और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इंटरनेशनल भारती फेस्टिवल को संबोधित करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की. जाने-माने कवि, लेखक और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती (Subramaniam Bharti) की 138वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारती एक कवि (Poet), लेखक (Author), संपादक (Editor), पत्रकार (Journalist), समाज सुधारक (social reformer), स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighter) और भी बहुत कुछ थे. उनका दायरा बड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी ने सुब्रमण्यम भारती के महिलाओं को लेकर विजन पर भी चर्चा की. भारती महिलाओं की स्वतंत्रता के पक्षधर थे.

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के हालात पर चर्चा के लिए सर्व दलीय बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की ओर से महिलाओं की बेहतरी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी बताया. कहा कि हम महिलाओं के नेतृत्व वाले सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन मिलने लगा है.

Share Now

\