जम्मू और कश्मीर : रामबन जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पाखंडी 'पीर' गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

जम्मू : जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में खुद को 'पीर' बताने वाले एक पाखंडी को एक नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मामला प्रकाश में तब आया जब 13 वर्षीय किशोरी के घरवालों को उसके गर्भवती होने की बात पता चली.

पुलिस के बयान के अनुसार, गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी पीर कासिम (50) गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने उसे बनिहाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर ही लिया.