नई दिल्ली, 27 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ भी राज्य काम कर रहे हैं.इस महामारी के कारण आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश को हो रहा है. कोरोना संकट काल में बड़े पैमानें पर लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delh) से खबर है कि यहां सब्जियों (Prices of Vegetables Spike) के दाम बढ़ गए है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. दरियागंज सब्ज़ी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई के वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं. धनिया 200 रुपये किलो और मिर्च 50 रु. किलो के दाम में बिक रही है. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,450 नए मामले सामने आए, 16 की मौत
ANI का ट्वीट-
#दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़े। दरियागंज सब्ज़ी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया," सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई के वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। धनिया 200रु. किलो और मिर्चा 50 रु. किलो चल रही है।" pic.twitter.com/DQ90h9OYhB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 998 सक्रिय मरीज हैं. साथ ही 1 लाख 47 हजार 743 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं. जबकि 4 हजार 330 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है.