Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को चौथे दिन जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.40 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है. लगातार चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.14 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 2.23 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को बढ़कर क्रमश: 73.40 रुपये, 75.36 रुपये, 80.40 रुपये और 77.43 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.62 रुपये, 67.63 रुपये, 70.35 रुपये और 70.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल 54 पैसे प्रति लीटर, डीजल 58 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
कच्चे तेल के दाम में आगामी कारोबारी सप्ताह और तेजी आ सकती है. क्योंकि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने से तेल की मांग में इजाफा होने की संभावना है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बीते सप्ताह बेरोजगारी में कमी आने के आंकड़े जारी होने से भी कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिलेगा और अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 42 से 44 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है.