Ram Navami 2021 Wishes: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'राम नवमी' की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'राम नवमी' की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits : Getty)

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई के साथ ही और शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, “राम नवमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. रामनवमी का उल्लासमय पर्व, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

न्याय और मानवीय गरिमा के लिए सतत प्रयास करते रहने के हमारे संकल्प को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों से संबल मिलता है. भगवान श्री राम ने हमें धर्म के अनुसार जीना सीखाया. उनके संपूर्ण जीवन और सदाचार,सत्यनिष्ठा और संयम की उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरणा देती रहती हैं. यह भी पढ़े: Ram Navami 2021 Wishes: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ‘राम नवमी’ के शुभ अवसर पर देशवासियों की दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

आइए, इस अवसर पर हम सभी अपने जीवन में भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करते रहने का संकल्प लें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए एकजुट प्रयास करें.”

Share Now

\